अपराध

ब्रेकिंग न्यूज : घुघली में रेलवे ट्रैक पर रात में मिली युवक की लाश... सुबह भाभी ने खा लिया जहर, रेलवे लाइन के लिए जमीन को लेकर हुआ था झगड़ा, जांच में जुटी पुलिस

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव के पास गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर शनिवार देर शाम एक युवक की लाश क्षत विक्षत हालत में मिली है। मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान बरवा चमैनिया गांव के मनोज गुप्ता(24) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना के बाद भाभी ने खाया जहर, जिला अस्पताल में हालत स्थिर
बताया जा रहा है की देवर की मौत की सूचना के बाद मृतक के भाभी ने जहर खा लिया। ग्रामीणों ने मृतक के भाभी को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं ये बात भी सामने आ रही है की घुघली आनंदनगर विशेष रेल लाइन परियोजना में मृतक और इसके बड़े भाई के नाम से जमीन 50 डिसमिल निकला है। इस बात को लेकर देवर और भाभी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन शनिवार की शाम को भी झगड़ा हुआ। जिसके कुछ घंटे बाद रात करीब ग्यारह बजे पुलिस को भुवनी गांव में रेल लाइन पर लाश की सूचना मिली। जब घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र अरुण पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त बरवा चमैनिया गांव के मनोज गुप्ता(24) के रूप के हुई। मृतक दो भाई हैं बड़ा भाई गोवा में रहता है। जो घटना की सूचना के बाद घर के लिए रवाना हो गया है। वहीं मृतक युवक के माता पिता का स्वर्गवास विगत वर्ष में हो गया है।
मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र अरुण ने बताया की शनिवार रात में एक युवक की लाश रेल ट्रैक पर मिली थी। लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया की महिला की हालत स्थिर है अभी कुछ बोल नही पा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल